UP Weather: उत्तर प्रदेश में 3 दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट, आज इन ज‍िलाें में होगी बार‍िश, पढ़ें IMD की ताजा र‍िपोर्ट

By Ravi Singh

Published on:

कल का मौसम 

UP Weather: उत्तर प्रदेश में 3 दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट, आज इन ज‍िलाें में होगी बार‍िश, पढ़ें IMD की ताजा र‍िपोर्ट

लखनऊ। यूपी up में कोल्‍ड डे cold day शुरू हो चुका है। मात्र एक दिन में तापमान में भारी ग‍िरावट देखने को म‍िली है। मौसम वि‍भाग whether department ने अभी राहत के आसार नहीं जताए हैं। गुरुवार को सोनभद्र सबसे ठंडा शहर रहा जहां 4.6 ड‍िग्री सेल्सियस तापमान दर्ज क‍िया गया।वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर रहा। यहां भी न्‍यूनतम तापमान पांच ड‍िग्री रहा। ऐसे में आने वाले दिनों में शीतलहर का भयंकर प्रकोप देखने काे मि‍लेगा। ठंड winter की वजह से दिनचर्या में बदलाव हो रहा है। जगह-जगह पर लोग अलाव का सहारा ल‍िए बैठे हैं। कई ट्रेनें train भी ठंड के कारण लेट चल रही हैं। वहीं कई तो कैंस‍िल हो गई हैं।

भारतीय मौसम विभाग whether department ने एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बारिश Rain हो सकती है। यही कारण है क‍ि बताया जा रहा है इस बार ठंडक आपको रुला देगी। यूपी up के कई ज‍िलों district में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार

मौसम व‍िभाग whether department ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गाेंडा, बलरामपुर, बहराइच, अयोध्‍या समेत कई ज‍िलों District में आज के ल‍िए कड़ाके की ठंड winter पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के छोटे शहरों और कस्बों में भी सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है। आज से यूपी में मौसम whether शुष्क रहने का संकेत जारी क‍िया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के चलते यहां शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मि‍ल रहा है। बर्फीली हवाओं के चलते तेजी से तापमान में ग‍िरावट देखने को म‍िलेगी।

तापमान में आएगी भारी ग‍िरावट

ग्रामीण इलाकों में तो और भी ज्‍यादा खराब मौसम whether देखने को म‍िल रहा है। IMD के अनुसार, आगामी दिनों में ठंड winter और कोहरे का प्रकोप जारी रहने वाला है। मौसम व‍िभाग whether department ने ये भी अनुमान जताया है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के कुछ जिलों District में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में और ग‍िरावट देखने को म‍िलेगी।

इन ज‍िलों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप

गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्‍या, श्रावस्ती, महराजगंज, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर जैसे कई ज‍िलों में भयंकर शीतलहर देखने को म‍िलेगी। वहीं वाराणसी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, मिर्जापुर में आज शीत दिवस का यलो अलर्ट Alert जारी किया गया है।

Leave a Comment